अफगानिस्तान में सरकार बनाते ही शुरू हुई तालिबान की तानाशाही, काबुल में पांच पत्रकारों को किया गिरफ्तार

काबुल : अफगानिस्तान में कार्यवाहक सरकार बनाने के बाद तालिबान ने बुधवार को इत्तिलात्रोज के पांच पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया है। काबुल के दैनिक अखबार इत्तिलात्रोज के प्रधान संपादक जकी दरियाबी ने यह जानकारी दी है।

टोलो न्यूज ने ट्वीट करके बताया कि इत्तिलात्रोज के पांच पत्रकारों को तालिबान ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले, तालिबान ने वादा किया था कि वह अभिव्यक्ति की आजादी और पत्रकारों के अधिकारों का सम्मान करेगा।

मानवाधिकार संगठनों के विशेषज्ञों के समूह ने सभी देशों का आहान करते हुए कहा कि अफगान पत्रकारों को तत्काल सुरक्षा दिए जाने की जरूरत है।

खासकर महिला पत्रकारों के लिए खतरा अत्यधिक बढ़ गया है। इस बीच, तालिबान ने अपनी सरकार में कई कट्टरपंथी आतंकियों को अपनी सरकार में शामिल कर लिया है

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter