जीएसटी पंजीकरण में पैन के दुरुपयोग की जीएसटीएन पर शिकायत की व्यवस्था सुविधा

नई दिल्ली : जीएसटी पंजीकरण में पैन कार्ड के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने नई व्यवस्था शुरू की है। टैक्स चोरी के लिए किसी और के पैन नंबर के जरिये पंजीकरण हासिल करने की बहुत सी शिकायतें सामने आई हैं।

जीएसटी पोर्टल पर ऐसी व्यवस्था शुरू की गई है जिसमें पैन नंबर डालते ही पता चल जाएगा कि उससे कोई पंजीकरण हुआ है या नहीं।

हालांकि इसके तहत व्यक्ति को खुद पहल करनी होगी और उसे जीएसटी पोर्टल पर जाकर पता करना होगा कि किसी ने उसके पैन का दुरुपयोग तो नहीं किया है।

जीएसटीएन ने कहा कि अगर किसी को पता चलता है कि जीएसटी पंजीकरण के लिए किसी और ने उसके पैन का दुरुपयोग किया है तो वह जीएसटीएन के माध्यम से शिकायत कर सकता है।

ऐसी शिकायतों को उस क्षेत्र के संबंधित टैक्स अधिकारी को भेज दिया जाएगा, जिसके कार्यक्षेत्र में धोखाधड़ी से पंजीकरण हुआ है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter