मुनव्वर राना की बढ़ी मुश्किलें, महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने पर लखनऊ में FIR दर्ज

लखनऊ : तालिबान पर चर्चा के दौरान विवादित बयान देने पर शायर मुनव्वर राना के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज हुई है। पुलिस के मुताबिक सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती ने शुक्रवार को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर एफआइआर दर्ज हुई है।

मुनव्वर राना ने एक चर्चा के दौरान तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से की थी। भारती का आरोप है कि मुनव्वर के बयान से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

यही नहीं, जातीय विद्वेष और कटुता भी फैली है। डा. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष डाक्टर लालजी प्रसाद निर्मल ने भी हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है। उधर, अखिल भारत हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने भी मुनव्वर राना के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter