अच्छी खबर: मध्यप्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट में सुधार, 5 दिन में 32 हजार से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर लगातार कम हो रही है और रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है। गत 21अप्रैल को एक्टिव केसेस की संख्या के हिसाब से मध्यप्रदेश, देश में सातवें नंबर पर था, जो आज की स्थिति में और बेहतर होकर 10वें नंबर पर आ गया है। प्रदेश की रिकवरी दर शुक्रवार को 80.41 प्रतिशत थी, जो आज बढ़ कर 80.56 प्रतिशत हो गई है।

प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट लगातार घट रहा है। प्रदेश में 22 अप्रैल को पॉजीटिविटी रेट 24.29 प्रतिशत, 23 अप्रैल को 23.76 प्रतिशत और 24 अप्रैल को पॉजीटिविटी रेट 23.11 प्रतिशत रहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रतिदिन स्वस्थ और संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। गत 19 अप्रैल को 6836, 20 अप्रैल को 8936, 21 अप्रैल को 9035, 22 अप्रैल को 9620, 23 अप्रैल को 10 हजार 833 और 24 अप्रैल को 11 हजार 91 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुँचे हैं।

प्रदेश के अस्पतालों में बेडस की संख्या निरंतर बढ़ाई जा रही है और ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये भी हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में समन्वित प्रयासों के परिणाम स्वरूप यह राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 23 जिलों में जितने कोरोना के नये केस आये हैं, उससे कहीं ज्यादा मरीज इन जिलों में रिकवर भी हुए हैं।

 

जिला

नये पॉजिटिव मरीज

रिकवर हुए मरीज

आगर मालवा

41

78

अनूपपुर

132

212

छतरपुर

189

318

छिंदवाड़ा

45

72

कटनी

177

221

भिंड

40

67

गुना

65

89

शाजापुर

62

136

रायसेन

168

188

पन्ना

128

249

खरगोन

250

282

बडवानी

56

207

बैतूल

69

156

बुरहानपुर

29

30

देवास

25

172

डिंडोरी

86

242

होशंगाबाद

191

242

विदिशा

230

295

उमरिया

49

84

श्योपुर

53

64

शहडोल

191

198

रीवा

297

315

राजगढ़

116

231

 

होम आइसोलेशन

प्रदेश में 64 हजार 100 से अधिक रोगी वर्तमान में होम आइसोलेशन में हैं। इनमें से 97 प्रतिशत मरीजों से दूरभाष पर कम से कम एक बार संपर्क किया गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रहने वाले शत प्रतिशत मरीजों को मेडिकल किट और हेल्थ ब्रोशर की होम डिलेवरी की जा रही है।

कोविड केयर सेंटर्स

प्रदेश के 52 जिलों में 153 कोविड केयर सेंटर्स प्रारंभ किये जा चुके हैं, जिनमें मंद लक्षणों वाले रोगियों को रखा जा रहा है। इनमें वर्तमान में कुल 9,535 आइसोलेशन बेड्स और 523 ऑक्सीजन बेड्स स्थापित किए गए हैं। इसी प्रकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक कुल 20 हजार 100 से अधिक संस्थागत क्वारेन्टाईन सेंटर्स बनाये जा चुके हैं, जिनमें लगभग 2 लाख 38 हजार से अधिक बेड्स स्थापित किए गए हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सभी कोविड केयर सेंटर्स, संस्थागत क्वारेन्टाईन सेंटर्स में रहने वाले शत-प्रतिशत मरीजों को मेडिकल किट और हेल्थ ब्रोशर प्रदान किये जा रहे हैं।

अस्पताल और बिस्तर

एक अप्रैल को प्रदेश में उपलब्ध बेड्स की कुल संख्या 20 हजार 159 थी, जो आज बढ़कर 49 हजार 508 हो गई है। पिछले 23 दिनों में कुल 29 हजार से अधिक बेड्स बढ़ाए गए हैं। यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter