आर्थिक रूप से कमजोर देशों तक 650 अरब डॉलर की मदद पहुंचाएगा IMF, नेपाल और भूटान को अमेरिका से मिली कोरोना वैक्सीन

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने बताया कि नेपाल और भूटान के लिए वैक्सीन भेजी जा रही है। अमेरिका कोरोना महामारी से वैश्विक लड़ाई में यह मदद कर रहा है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘आज हम इंडोनेशिया के लिए वैक्सीन की 30 लाख डोज भेज रहे हैं।

जबकि नेपाल के लिए 15 लाख और भूटान के लिए पांच लाख डोज भेज रहे हैं। हम दुनियाभर में जिंदगियों को बचाने और महामारी से वैश्विक लड़ाई के प्रयास में अपना योगदान दे रहे हैं।’

उन्होंने बताया कि अमेरिका पहले ही ग्वाटेमाला, उरुग्वे, पैराग्वे, बोलीविया, अफगानिस्तान और वियतनाम के लिए करीब डेढ़ करोड़ डोज भेज चुका है।

साकी ने कहा, ‘कोरोना संक्रमण बढ़ने से इंडोनेशिया में इस समय हालात गंभीर हो गए हैं। ऐसे में अमेरिका इस देश के लिए मदद बढ़ाने की योजना तैयार कर रहा है।’ 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter