उत्‍तर प्रदेश में अब कोरोना नियंत्रण में, बढ़ी स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या, 100 की जांच में केवल दो संक्रमित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेज हो गई है। यहां अब रिकवरी रेट बढ़कर 91.4 फीसद हो गया है। वहीं, पाजिटिविटी रेट भी अब सिर्फ 2.4 फीसद है, यानी हर 100 लोगों की जांच में सिर्फ दो लोग ही संक्रमित पाए जा रहे है। यूपी सरकार की ट्रेस, टेस्ट व ट्रीटमेंट की नीति काफी कारगर साबित हो रही है। यही कारण है कि महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, तमिलनाडु, बंगाल, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से यहां स्थिति बेहतर है। अब यह कहा जा सकता है कि सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य उप्र में कोरोना फिर काबू में आ रहा है। मई में बीते 19 दिनों में लगातार नए रोगियों के मुकाबले बड़ी संख्या में यूपी के मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। बुधवार को भी कोरोना संक्रमित 7,336 नए रोगी मिले, जबकि 19,669 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल 16,44,889 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें 15,02,918 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 91.4 प्रतिशत हो गया है। एक्टिव केस 1,23,579 हैं। 30 अप्रैल से तुलना की जाए तो अब संक्रमण काफी कम हो रहा है। उस समय कोरोना के 12,52,324 रोगी थे और उनमें से 9,28,971 ठीक हो चुके थे। यानी तब रिकवरी रेट 74.1 फीसद था। ऐसे में रिकवरी रेट में 17 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी मई में हुई है। एक्टिव केस भी 69 प्रतिशत कम हुए हैं। कोरोना का पाजिटिविटी रेट 30 अप्रैल को 14.1 प्रतिशत था और 19 मई को सिर्फ 2.45 फीसद रह गया है। बुधवार को अच्छी खबर चार जिलों से आयी, जहां 10 से कम कोरोना रोगी मिले। कानपुर देहात में आठ, महोबा में छह, कासगंज में सात और कौशांबी में सिर्फ दो मरीज मिले। वहीं 48 जिले ऐसे रहे जहां 100 से कम मरीज मिले और 282 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब तक कुल 18,352 लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर महाराष्ट्र में पाजिटिविटी रेट 17.2, केरल में 12, दिल्ली में 7.6, तमिलनाडु में 6.5, बंगाल में 10, छत्तीसगढ़ में 11 और आंध्र प्रदेश में आठ प्रतिशत है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter