एडमिशन:पीपीटी एग्जाम नहीं होगा,10वीं की मेरिट से होगा एडमिशन, छात्र हुए खुश.

पॉलिटेक्निक में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। कोरोना के चलते सत्र 2020-21 में एडमिशन के लिए इस बार राज्य शासन ने प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) आयोजित नहीं कराने का निर्णय लिया है। अब पॉलिटेक्निक में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में कक्षा 10वीं की मेरिट के आधार पर एडमिशन होंगे। एडमिशन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू की जा सकती है।

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने पीपीटी के आयोजन के लिए उम्मीदवारों से आवेदन बुला लिए थे। इसमें शामिल होने के लिए 22730 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। अब इन सभी उम्मीदवारों को पीईबी द्वारा आवेदन की फीस वापस की जाएगी। हालांकि अभी तक इस संबंध पीईबी द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस मामले में पीईबी के पीआरओ जेपी गुप्ता ने बताया कि आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को फीस वापस की जाएगी। इस संबंध में तकनीकी शिक्षा विभाग से एप्रूवल आना शेष है। इसके बाद आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter