ऑक्सीजन एक्सप्रेस: 421 ट्रेनों ने पूरा किया सफर, पहुंचाई 30 हजार टन से अधिक ‘प्राणवायु

नई दिल्ली : आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने देशभर में 30 हजार टन से ज्यादा लिक्विड मेडिकल आक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए इसकी शुरुआत 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 टन एलएमओ की आपूर्ति के साथ की गई थी।

रेलवे की तरफ से रविवार को जारी बयान के अनुसार, ‘अब तक विभिन्न राज्यों में 1,734 टैंकरों के जरिये 30,182 टन एलएमओ की आपूर्ति की गई है। 421 आक्सीजन एक्सप्रेस ने जहां अपनी यात्रा पूरी कर ली है, वहीं 177 टन एलएमओ के साथ 10 टैंकरों वाली दो ट्रेनें रास्ते में हैं।’

बयान में कहा गया है कि इन ट्रेनों ने अब तक महाराष्ट्र में 614, उत्तर प्रदेश में 3,797, मध्य प्रदेश में 656, दिल्ली में 5,722, हरियाणा में 2,354, राजस्थान में 98 व कर्नाटक में 3,782 टन एलएमओ की आपूर्ति की है।

इसके अलावा उत्तराखंड में 320, तमिलनाडु में 4,941, आंध्र प्रदेश में 3,664, पंजाब में 225, केरल में 513, तेलंगाना में 2,972, झारखंड में 38 व असम में 480 टन एलएमओ की आपूर्ति की गई है। इन ट्रेनों ने 15 राज्यों के 39 शहरों तक प्राणवायु पहुंचाई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter