किसान सम्मान निधि की पहली किस्त के 2 साल पूरे, किसानों के खाते में पहुंचा पैसा

किसानों को सशक्त करने के लिए बनाई गयी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आज 2 वर्ष पूरे, योजना के तहत अब तक 11.12 करोड़ किसानों को लाभ मिला। देश भर में प्रति किसान परिवार को केंद्र सरकार की तरफ से 6,000 रुपए सालाना दिए जाते हैं।

देश के किसानों की आय़ में बढ़ोत्तरी के मकसद से शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को आज दो साल पूरा हो गया। अब तक 11.12 करोड़ किसानों को योजना का फायदा  मिला है। इस योजना के तहत देशभर में प्रति किसान परिवार को केंद्र सरकार की तरफ से सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं।

6 हजार रुपये की यह रकम तीन किस्तों में किसान के बैंक खातों में सीधे पहुंचाई जाती है। छोटे किसानों के लिए यह योजना अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हुई है। बुवाई से ठीक पहले नगदी संकट से जूझने वाले किसानों को इस योजना के तहत नगदी मिलने से बीज और खाद की उपलब्धता में सहूलियत मिल रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter