कोरोना की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट देते दो कर्मचारी रंगे हाथों दबोचे, 500 रुपये में देते थे फर्जी रिपोर्ट

कठुआ : जम्मू-कश्मीर के सबसे संवेदनशील लखनपुर मुख्य प्रवेश द्वार पर जिला स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों को दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों से कोरोना जांच की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट जारी करने के आरोप में पकड़े गए हैं। लखनपुर रेड जोन में है।

पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को विभागीय कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है। दोनों कर्मचारियों को लखनपुर से हटाकर सीएमओ कठुआ अटैच किया गया है। लखनपुर मंे फर्जी जांच रिपोर्ट देने की शिकायतें पुलिस को काफी दिन मिल रही थीं।

इसकी सूचना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचाई। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों कर्मचारियों को रिश्वत लेकर फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट देते रंगे हाथों पकड़ लिया। ये दोनों स्वास्थ्य कर्मी बिना कोरोना टेस्ट कराए ही 500 रुपये रिश्वत लेकर नेगेटिव रिपोर्ट जारी करते थे।

दोनों कर्मी पिछले आठ माह लखनपुर में विशेष ड्यूटी के लिए तैनात किए गए थे। इनमें एक जूनियर लैब टेक्नीशियन राज कुमार शामिल है, जो लखनपुर से पहले प्राथमिक सेंटर रामकोट में तैनात था।

दूसरा कर्मचारी जूनियर फार्मासिस्ट रोहित मेहरा यहां से पहले धनु परोल सब सेंटर में तैनात था। पहले इन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। हालांकि बाद में सीएमओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। इसके साथ ही जांच शुरू कर दी गई है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter