छात्रा कर रही थी Remdesivir की ब्लैक मार्केटिंग, दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश से पकड़ा

नई दिल्ली : जीवन रक्षक इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में मनोविज्ञान प्रथम वर्ष की छात्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छात्रा की पहचान वर्तिका राय (18) के तौर पर की गई है, जो मूलरूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली है और इग्नू से मनोविज्ञान की पढ़ाई कर रही है। जांच में पता चला कि उसने दिल्ली-एनसीआर में 11 लोगों को अपना शिकार बनाते हुए उनसे दो लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम ऐंठ ली। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल, चार एटीएम कार्ड व 32 हजार चार हजार रुपये की नकदी समेत अन्य सामान बरामद कर लिया। दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पहली मई को डिफेंस कॉलोनी थाने में रेमडेसिविर इंजेक्शन की ठगी की शिकायत दर्ज की गई थी। पीड़ित ने बताया कि 32 हजार रुपये लेने के बाद भी उसे इंजेक्शन नहीं दिया गया। पुलिस ने इसकी जांच शुरू की और गत 26 मई को आरोपित वर्तिका को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे ठगी का यह आइडिया इंटरनेट मीडिया से मिला था। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter