जेईई एडवांस की कटआफ जारी, 20 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन, तीन अक्टूबर को होगी परीक्षा

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिक संस्थानों (आइआइटी) में दाखिले से जुड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा-एडवांस (जेईई एडवांस) के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को कटआफ जारी कर दिया। सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम कटआफ 87.89 परसेंटलाइल है। जेईई एंडवास के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है।

जेईई एडवांस का आयोजन तीन अक्टूबर को प्रस्तावित है। जेईई एडवांस परीक्षा कराने वाली नोडल एजेंसी आइआइटी खडगपुर ने इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन का एक नया कार्यक्रम भी जारी किया है।

इस दौरान छात्र 15 से 20 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। साथ ही 21 सितंबर तक वह फीस भी जमा कर सकेंगे। जेईई एडवांस में लगभग ढाई लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

जेईई एडवांस के लिए कटआफ श्रेणी परसेंटाइल सामान्य 87.89-100 ओबीसी (नान क्रीमी लेयर ) 68.02-87 ईडब्लूएस 66.22- 87.89 एससी 46.88-87.89 एसटी 34.67-87.84 दिव्यांग 0.0096-87.82 गौरतलब है कि जेईई एडवांस के रजिस्ट्रेशन के लिए पहले भी दो बार कार्यक्रम जारी किया गया था। परंतु, समय पर जेईई मेन के चौथे सत्र का रिजल्ट नहीं घोषित होने से इसे टालना पड़ा था। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter