नौसेना ने अरब सागर में पकड़ा 3000 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ, 5 श्रीलंकाई गिरफ्तार

नोएडा। भारतीय नौसेना के जहाज सुवर्णा ने अरब सागर में निगरानी गश्ती दल के दौरान संदिग्ध हरकतों के साथ मछली पकड़ने वाले जहाज का सामना किया । पोत की जांच के लिए जहाज की टीम ने बोर्डिंग और सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें 300 किलोग्राम से ज्यादा नशीले पदार्थ ज़ब्त किए गए ।

आगे की जांच के लिए चालक दल के साथ नाव को केरल के निकटतम भारतीय बंदरगाह कोच्चि ले जाया गया है । अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़े गए नशीले पदार्थ की अनुमानित लागत 3000 करोड़ रुपये आंकी गई है । यह न केवल मात्रा और कीमत के दृष्टिकोण से एक बड़ी सफलता है बल्कि मादक पदार्थों की तस्करी के अवैध मार्गों- जो मकरान तट से निकलकर भारतीय, मालदीवी और श्रीलंकाई गंतव्यों की ओर जाते हैं- को अवरुद्ध करने के नज़रिए से भी बड़ी उपलब्धि है। नशीली दवाओं की लत से मानव स्वास्थ्य को हुई हानि के अलावा इनका व्यापार आतंकवाद, कट्टरपंथ और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त गिरोहों में भी योगदान देता है।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter