काशी आ सकते हैं पीएम मोदी, 2447 करोड़ रुपये की वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन का स्वागत बागत
वाराणसी में देव दीपावली: काशी आ सकते हैं पीएम मोदी, 2447 करोड़ रुपये की वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन का स्वागत बागत

दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को तीसरे दौर पर वाराणसी आ सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से रविवार को इसके संकेत मिले हैं। वाराणसी में आयोजित होने वाले देव दीपावली में पीएम मोदी पहली बार शामिल हो सकते हैं। पीएम 2447 करोड़ रुपये से राजातालाब-हंडिया सिक्स लेन परियोजना का सौगात देंगे। खजूरी राजातालाब में ही उनकी जनसभा भी प्रस्तावित है।

श्री काशी विश्वनाथ दरबार मत्था टेक सारनाथ जायेंगे

डीएम कौशल राज शर्मा ने कार्यकर्ताओं से रूबरू के साथ सीधा काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन कर कॉरिडोर का दृष्टिकोण बताया। इसके बाद वे राजघाट पर देव दीपावली में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान वे बोट से लगभग 5 किमी की यात्रा गंगा में करते हुए काशी के घाटों पर हुए दीपदान दिखते हैं।

इसके बाद सारनाथ में धम्म-स्तूप पर होने वाले लाइट एंड साउंड शो को देखें। पर्यटन विभाग के ओर से घाटों पर इस बार 10 लाख दीपों को जलाया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा संसाधनों, समिति, नाविकों और स्थानीय लोगों को, बाती और तेल दिया जाएगा।

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter