सावन में शिवभक्तों के लिए अच्छी खबर, उज्जैन महाकाल के करने हैं दर्शन, तो जानें नया अपडेट

उज्जैन : मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में प्रशासन ने शनिवार, रविवार व सोमवार के लिए नई दर्शन व्यवस्था लागू की है।

इसके तहत मंदिर में प्रवेश के रास्तों को बदला गया है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार भक्तों को महाकाल दर्शन करने के लिए अब अग्रिम बुकिंग कराना अनिवार्य है। जो श्रद्धालु अग्रिम बुकिंग के बिना मंदिर पहुंचेंगे, उन्हें 250 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

सोमवार के दिन 250 रुपये के शीघ्र दर्शन तथा सामान्य प्रोटोकाल की सुविधा बंद रहेगी। यह बदलाव बीते सोमवार को भीड़ के कारण दर्शन व्यवस्था में हुए व्यवधान के चलते किया गया है। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter