स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिलनी तय! अब तो टिम पेन ने भी कह दिया

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने संकेत दिया है कि अगर उनकी टीम इस साल एशेज सीरीज में इंग्लैंड को हरा देती है तो वह कप्तानी से विदा ले लेंगे। उन्होंने स्टीव स्मिथ को अगला कप्तान बनाए जाने की भी हिमायत की। सत्र की शुरुआत में सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद से 36 वर्ष के पेन पर कप्तानी से हटने का दबाव है। वहीं स्मिथ 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। पेन ने कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं फैसले नहीं लेता, लेकिन मैंने जितना समय स्टीव की कप्तानी में खेला, वह शानदार था। वह तकनीक का धनी हैं। वह बहुत कुछ मेरी तरह ही हैं। उन्हें काफी कम उम्र में कप्तानी सौंप दी गई, जिसके लिए वह तैयार नहीं थे, लेकिन जब तक मैं आया, वह परिपक्व हो गए थे। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका वाली घटना ( गेंद से छेड़खानी) हो गई, लेकिन मैं उन्हें अगला कप्तान बनाए जाने का समर्थक हूं।’

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter