अच्छे दिनों के सपने दिखाकर बर्बादी के कगार पर ला दिया, धरने में बोले बरैया, कांग्रेसी बैलगाड़ी लेकर ज्ञापन देने पहुंचे

Datia news : दतिया। डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस सहित खाद्य तेलों की बढ़ती कीमत और बिजली कटौती के विरोध में भांडेर में कांग्रेस का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार सूर्यकांत ित्रपाठी को सौंपा। धरने में पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया, सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा माैजूद रहे।

इस मौके पर फूलसिंह बरैया ने धरने को संबोधित करते हुए कहाकि केंद्र सरकार ने अच्छे दिनों के सपने दिखाकर देश को बर्बादी के कगार पर ला दिया है।

विधायक घनश्याम सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहाकि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। इस सरकार में किसान परेशान है, उसे बिजली तक नहीं मिल रही है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने कहाकि सरकार ने युवाओं को रोजगार के झूठे सपने दिखाकर अंधकार में धकेल दिया है।

आंकलित खपत के बिजली बिल के नाम पर जनता की जेब से पैसा लूटा जा रहा है। इससे पूर्व डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों व महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने भी नगर में विभिन्न मार्गों से साइकिल रैली निकाली।

धरने के बाद ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक भांडेर फूलसिंह बरैया, विष्णु गुर्जर, शेषनारायण ओझा, किशन गोस्वामी, नाहर सिंह यादव, रामकिंकर सिंह गुर्जर, ब्लाक अध्यक्ष भांडेर संदीप सिंह यादव, बबलू सिद्दीकी, भानू ठाकुर, नासिर बक्स मंसूरी, रामकुमार तिवारी, मुकुट सिंह यादव, राकेश सिंह सेंगर, कृष्णा चौरसिया, डालचंद्र पांचाल, नरेंद्र सिंह यादव धनपीपरी आदि मौजूद रहे।

रैली के दौरान बिदक गए बैल

कांग्रेसी धरने के बाद ज्ञापन सौंपने मेला मैदान से बाजार के रास्ते रैली निकालकर जाने वाले थे। इसके लिए एक बैलगाड़ी का भी इंतजाम किया गया। जिस पर कांग्रेस का झंडा लगाकर नेतागण भी सवार हो गए।

लेकिन इसी दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा की गई नारेबाजी के चलते बैल बिदक गए और बैलगाड़ी अनियंित्रत हो गई। उक्त िस्थति को देखते हुए सभी नेता बैलगाड़ी छोड़कर पैदल ही ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter