CBSE : 12वीं परीक्षा रद्द करने को लेकर सीबीएसई ने कही ये बड़ी बात, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है जिसमें सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा निरस्त किए जाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि बारहवीं के रिजल्ट घोषित करने की तय समयसीमा में एक वस्तुनिष्ठ प्रणाली तैयार की जाए। ममता शर्मा की ओर से दाखिल की गई इस जनहित याचिका में केंद्र सरकार, सीबीएसई और सीआइसीएसइ को पक्षकार बनाते हुए निर्देश मांगा गया है। याचिका में दोनों बोर्ड द्वारा जारी नोटीफिकेशन के उस अंश को रद करने की बात कही गई है जो बारहवीं की परीक्षा टालने की बात करते हैं।

सीबीएसई ने 14 अप्रैल को कक्षा 10 की परीक्षा निरस्त कर दी थी और कक्षा 12 की परीक्षा टालने की घोषणा की थी। इसी तरह सीआइएससीई ने 16 और 19 अप्रैल के सर्कुलर में कक्षा 10 की परीक्षा निरस्त कर दी थी और कक्षा 12 की परीक्षा

अनिश्चितकाल के लिए टालने की घोषणा की थी। याचिकाकर्ता ममता शर्मा ने कोर्ट से कहा है कि छात्रों के पूर्व ग्रेड के आधार पर बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया जाए। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter