छत्तीसगढ़: चोरी का आरोप लगने के बाद एक ही परिवार के छह लोगों ने खाया जहर

धमतरी : छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के ग्राम जुगदेही में एक परिवार के छह सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। गांव में चोरी का आरोप लगाए जाने व बदनामी से क्षुब्ध होकर परिवार ने यह गंभीर कदम उठाया। सभी को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भखारा थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया ग्राम जुगदेही निवासी दिलीप यादव के परिवार ने 19 जुलाई की रात जहर का सेवन कर लिया। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति खतरे से बाहर है।

उक्त परिवार पर उसके पड़ोसी नेमचंद साहू ने 16 जुलाई को उनके घर से तीन जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया (चांदी के गहने) और 500 रुपये नकद चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी।

इस आरोप से दिलीप का पूरा परिवार दुखी और परेशान थे। अस्पताल में भर्ती दिलीप के पुत्र ने बताया कि उनके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। 18 जुलाई को चोरी के आरोप में उनके पिता को पुलिस ले गई।

पूछताछ के बाद शाम को उन्हें छोड़ा गया। इससे पूरे गांव में उनके परिवार की बदनामी हो गई। इससे क्षुब्ध होकर सभी ने एक साथ आत्महत्या करने की ठानी और जहर सेवन कर लिया। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter