कोरोना जांच घोटाला: कुंभ हरिद्वार फेक टेस्टिंग में एसआईटी ने बढ़ाई गैर-जमानती धारा

हरिद्वार : कुंभ में कोरोना सैंपल के नाम पर हुए फर्जीवाड़ा की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई कि टिहरी के चंबा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

नई टिहरी निवासी एक व्यक्ति का बिना सैंपल लिए ही कोरोना जांच का मैसेज आ गया, जिसकी शिकायत उसने जिलाधिकारी कार्यालय में की। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

काणाताल निवासी चंडी प्रसाद डबराल ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार सुबह दस बजे वह अपने गांव काणाताल जाने के लिए चंबा से कुछ आगे टैक्सी में बैठ गया। इसी बीच, एक होमगार्ड वहां आया और कहने लगा कि अपना नाम-पता नोट करवा लो।

डबराल ने भी अन्य व्यक्तियों के साथ वहां अपना नाम-पता व मोबाइल नंबर नोट कराया और अपने घर चले गए और शाम को वापस नई टिहरी आ गए।

डबराल के मुताबिक शाम करीब सात बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनका रैपिड एंटीजन सैंपल लिया गया है तथा आइडी नंबर 05055219099 अंकित करते हुए रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया। डबराल की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter