gulzar shayari in hindi,गुलज़ार शायरी इन हिंदी,gulzar shayari on life in hindi,gulzar shayari in hindi 2 lines,गुलज़ार दर्द शायरी,गुलज़ार लव शायरी
gulzar shayari in hindi,gulzar shayari on life in hindi,gulzar shayari in hindi 2 lines,gulzar ki shayari in hindi,gulzar shayari love in hindi,gulzar shayari in hindi love,गुलज़ार शायरी इन हिंदी,गुलज़ार दर्द शायरी,गुलज़ार शायरी,गुलज़ार लव शायरी,गुलज़ार दिल से शायरी,गुलज़ार सैड शायरी,गुलज़ार की दर्द भरी शायरी
gulzar shayari in hindi

गुलज़ार साहब एक महान लेखक हैं. उनके द्वारा लिखी शायरी, ग़ज़ल दिल को छू जाती है, यहाँ पर हमने ऐसी ही गुलज़ार साहब के द्वारा लिखी हुई कुछ लोकप्रिय शायरियों को एकत्रित किया है जो आपको बहुत पसंद आएँगी। (gulzar shayari in hindi)

गुलज़ार शायरी इन हिंदी

सम्पूर्ण सिंह कालरा उर्फ़ गुलज़ार भारतीय गीतकार,कवि, पटकथा लेखक, फ़िल्म निर्देशक तथा नाटककार हैं। गुलजार को हिंदी सिनेमा के लिए कई प्रसिद्ध अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है।(gulzar shayari in hindi)

गुलज़ार शायरी इन हिंदी

उन्हें 2004 में भारत के सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से भी नवाजा जा चूका है। इसके अलावा उन्हें 2009 में डैनी बॉयल निर्देशित फिल्म स्लम्डाग मिलियनेयर मे उनके द्वारा लिखे गीत जय हो के लिये उन्हे सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर पुरस्कार पुरस्कार मिल चुका है। इसी गीत के लिये उन्हे ग्रैमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।(gulzar shayari in hindi)

गुलज़ार शायरी इन हिंदी/gulzar shayari in hindi

कुछ अलग करना हो तो

भीड़ से हट के चलिए,

भीड़ साहस तो देती हैं

मगर पहचान छिन लेती हैं

बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश  की बूँद को इस ज़मीन से,
यूँ ही नहीं कोई मोहब्बत मे इतना गिर जाता है!

दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई

                                                                                         जैसे एहसान उतारता है कोई

gulzar shayari on life in hindi

तुझ से बिछड़ कर
कब ये हुआ कि मर गए,
तेरे दिन भी गुजर गए
और मेरे दिन भी गुजर गए.

आइना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई

gulzar shayari on life in hindi

वो शख़्स जो कभी
मेरा था ही नही,
उसने मुझे किसी और का भी
नही होने दिया.

gulzar shayari on life in hindi

जब भी आंखों में अश्क भर आए
लोग कुछ डूबते नजर आए
चांद जितने भी गुम हुए शब के
सब के इल्ज़ाम मेरे सर आए

मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता,

हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।

gulzar shayari in hindi,gulzar shayari on life in hindi,gulzar shayari in hindi 2 lines,gulzar ki shayari in hindi,gulzar shayari love in hindi,gulzar shayari in hindi love,गुलज़ार शायरी इन हिंदी,गुलज़ार दर्द शायरी,गुलज़ार शायरी,गुलज़ार लव शायरी,गुलज़ार दिल से शायरी,गुलज़ार सैड शायरी,गुलज़ार की दर्द भरी शायरी gulzar shayari in hindi,gulzar shayari on life in hindi,gulzar shayari in hindi 2 lines,gulzar ki shayari in hindi,gulzar shayari love in hindi,gulzar shayari in hindi love,गुलज़ार शायरी इन हिंदी,गुलज़ार दर्द शायरी,गुलज़ार शायरी,गुलज़ार लव शायरी,गुलज़ार दिल से शायरी,गुलज़ार सैड शायरी,गुलज़ार की दर्द भरी शायरी

gulzar shayari in hindi 2 lines

जिन दिनों आप रहते थे,
आंख में धूप रहती थी
अब तो जाले ही जाले हैं,
ये भी जाने ही वाले हैं.

gulzar shayari in hindi 2 lines
मोहब्बत आपनी जगह,
नफरत अपनी जगह
मुझे दोनो है तुमसे.

काँच के पीछे चाँद भी था और काँच के ऊपर काई भी
तीनों थे हम वो भी थे और मैं भी था तन्हाई भी

gulzar shayari in hindi 2 lines

खुली किताब के सफ़्हे उलटते रहते हैं
हवा चले न चले दिन पलटते रहते है

gulzar shayari in hindi 2 lines

सहमा सहमा डरा सा रहता है

जाने क्यूँ जी भरा सा रहता है

गुलज़ार दर्द शायरी

इतना क्यों सिखाये

जा रही है ज़िन्दगी

हमें कौन सी सदियाँ

गुज़ारनी है यहाँ

गुलज़ार दर्द शायरी

जबसे तुम्हारे नाम की
मिसरी होंठ लगाई है
मीठा सा गम है,
और मीठी सी तन्हाई है

गुलज़ार दर्द शायरी

वक्त कटता भी नही
वक्त रुकता भी नही
दिल है सजदे में मगर
इश्क झुकता भी नही

गुलज़ार दर्द शायरी

एक बार जब तुमको बरसते पानियों के पार देखा था
यूँ लगा था जैसे गुनगुनाता एक आबशार देखा था
तब से मेरी नींद में बसती रहती हो
बोलती बहुत हो और हँसती रहती हो.

गुलज़ार दर्द शायरी

कोई   समझे तो
एक बात कहूँ साहब..,
तनहाई   सौ   गुना   बेहतर है
मतलबी   लोगों   से..!

गुलज़ार लव शायरी

अगर कसमें सब होती,
तो सबसे पहले खुदा मरता!

हम अपनों से परखे गए हैं कुछ गैरों की तरह,
हर कोई बदलता ही गया हमें शहरों की तरह….!

गुलज़ार लव शायरी

वो उम्र कम कर रहा था मेरी
मैं साल अपने बढ़ा रहा था

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GULZAR (@gulzar.official)

Also Read : kumar vishwas shayari in hindi

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter