गृहमंत्री ने ग्राम सतारी में किया एक करोड़ 42 लाख के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास, 4 गांवों को मिली सौगातें

Datia News : दतिया । ग्राम सतारी में 95 लाख 78 हजार के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण के साथ 47 लाख की लागत के कार्यो का शिलान्यास गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्र ने रविवार को किया। इस दौरान उन्होंने 75 लाख 29 हजार के 11 विकास कार्यो की घोषणा भी की। गृहमंत्री ने गौमाता को चारा खिलाकर गांव में गौ-शाला का लोकार्पण भी किया।

इस मौके पर गृहमंत्री डा.मिश्रा ने कहाकि सतारी में 27 लाख 78 हजार की लागत से बनी गौ-शाला में गौवंश को छाया पानी के साथ सुरक्षा मिल सकेगी। उन्होंने कहाकि क्षेत्र के विकास में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी।

इस अवसर पर उन्होंने 75 लाख 29 हजार की लागत के 11 निर्माण एवं विकास कार्यो की सौगात देते हुए कहाकि यह निर्माण एवं विकास कार्य दो माह के अंदर शुरू हो जाएंगे, जिनका लाभ क्षेत्र के ग्रामीणों को प्राप्त होगा। गृहमंत्री ने कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए शासन की योजनाओं के मिल रहे लाभ पर भी चर्चा की।

इन ग्रामों को मिली सौगातें

गृहमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान 14.99 लाख की एप्रोच रोड निर्माण, 14.99 लाख से ग्राम टकाखुर्द में खेत सड़क निर्माण, 14.72 लाख से रपटा निर्माण सोमला नाला, 7.53 लाख की रिटर्निग बाल्व निर्माण, 4.97 लाख से रपटा निर्माण ग्राम पाली पमारी, 3.44 लाख से सामुदायिक स्वच्छता परिसर ग्राम सतारी, 3.43 लाख की सीसी सड़क निर्माण सतारी, 2.22 लाख की नाली निर्माण ग्राम पालीपमारी स्कूल में, 1 लाख की सीसी सड़क ग्राम टकाखुर्द, 0.65 लाख की पानी की टंकी निर्माण माता मंदिर के पास ग्राम पाली पमारी में विकास कार्यों की घोषणा की गई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डा. आशाराम अहिरवार, रजनी पुष्पेंद्र रावत, बृजेश यादव, विपिन गोस्वामी, कमलू चौबे, प्रवीण पाठक, अतुल भूरे चाैधरी, रामजी यादव, सतीश यादव आदि उपस्थित रहे।

हास परिहास के बीच छोला पपड़ी का उठाया लुत्फ

रविवार सुबह गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ठंडी सड़क स्थित बारादरी पहुंचे। जहां हास्य क्लब द्वारा आयोजित छोला पपड़ी नास्ता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने चुटकलें, कविताएं सहित हास्य संबंधी अन्य प्रस्तुतियां दी। जिससे सारे बारदरी का माहौल हंसी से गूंजता रहा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, विपिन गोस्वामी, डा. राजू त्यागी, कालीचरण कुशवाह, अतुल भूरे चौधरी, गुड्डी साहू, गोविंद ज्ञानानी बलदेव राज बल्लू,, पंकज गुप्ता, सनत पुजारी, गौरव दांगी, जोली शुक्ला, रिंकू बुन्देला, अंकित शर्मा, कप्तान कुशवाहा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

कुरथरा में किया राशन वितरण

गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम कुरथरा पहुंचकर जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी एवं समस्याओं का तत्काल निदान किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अतेंद्र सिंह गुर्जर, जनपद सीईओ गिर्राज दुबे, प्रशांत ढे्गुला, मुकेश कमरिया, कोमल कुशवाह, बंटी पाल, गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter