पंचतत्व प्रदूषण से घट रही रोग प्रतिरोधक क्षमता, आरोग्य मित्रम् अभियान के तहत कोरोना से बचाव की दी गई सलाह

Datia News : दतिया । संस्कृत भारती दतिया मध्यभारतम् के आरोग्य मित्रम् अभियान के अंतर्गत स्वस्थ्य रहने के लिए आयुर्वेद वैद्य से आनलाइन परामर्श लिया गया। जिसमें मुख्य वैद्यकीय परामर्श प्रो.के.के. सिजौरिया पूर्व अधिष्ठाता चिकित्सा विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा दिया गया।

इस दौरान प्रो. सिजौरिया ने पंचमहाभूतों का सविस्तार वर्णन करते हुए चार प्रकार की व्याधियों के बारे में बताया गया। साथ ही शरीर और मन को स्वस्थ्य रखने के अनेक उपाय बताए। कोविड-19 संक्रमण महामारी के फैलने का प्रमुख कारण पंचतत्व प्रदूषण से रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमीं आना बताते हुए उन्होंने कहाकि जठराग्नि चिकित्सा को मजबूत करना आवश्यक है।

इसके लिए उन्हाेंने ऋतु अनुसार भोजन करना, योग व्यायाम करना एवं सप्त द्रव्यों को घी में मिश्रित कर धूपन कर्म करने, कैमिकल सेनेटाइजर का उपयोग न करने का परामर्श भी दिया। चाय के स्थान पर त्रिकटु काढ़ा सेवन, भाप लेने की प्रक्रिया बताई। वेबिनार में सम्मिलित सभी से टीका लगवाने की अपील भी गई।

वेबिनार में संस्कृतभारती दतिया के प्रचार प्रमुख मदन मोहन व्यास द्वारा गीत का गान किया। ध्येयमंत्र नगर अध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल तिवारी संस्कृत भारती जिला अध्यक्ष दतिया ने की। संचालन डाॅ. हरेंद्र कुमार भार्गव ग्वालियर विभाग सहसंयोजक ने किया। अन्त में कल्याणमन्त्र का वाचन अशोक श्रीवास्तव जिला सम्पर्क प्रमुख ने किया।

वेबिनार में संस्कृतभारती मध्यभारत के नीरज दीक्षित, डाॅ. दिवाकर शर्मा, रामबाबू शर्मा, राजेश लिटौरिया, दीपक दुबे, अभिराम शर्मा, बीएम दुबे, बृजमोहन शर्मा, दिवाकर शर्मा, धर्मेंद्र अग्रवाल, डाॅ. भानु खरे, गजेंद्र पांडेय, कविता समाधिया, केतन उपाध्याय, रामजीशरण राय, सरदार सिंह गुर्जर, बलवीर पाँचाल, अशोक शाक्य, जितेन्द्र सविता, मोहिनी गोस्वामी, राजेन्द्र पाराशर, रेखा शर्मा, संतोष राठौर, संतोष शर्मा, नवल किशोर त्यागी, कुंजबिहारी मिश्रा सहित संस्कृतभारती परिवार के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सहभागिता की।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter