सेवा,समर्पण और त्याग की मिसाल थे स्व.रामबाबू सोनी, पुण्यस्मृति में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Datia News : दतिया । दतिया गहोई समाज के भीष्म पितामह रामबाबू सोनी सेवा, समर्पण व त्याग की जीती जागती मिशाल थे। यह बात प्रदेश के गृहमंत्री डाॅ.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को गहोई समाज द्वारा स्व.रामबाबू सोनी की पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहोई वाटिका में कही।

गहोई समाज के जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र चउदा ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम में वैश्य समाज के अलावा सभी वर्ग के लोगों ने उपस्थित होकर स्व. सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अशोक दांतरे ने समाज सुधारक रामबाबू सोनी के जीवन का संक्षिप्त परिचय दिया। कार्यक्रम में समाज के जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र चउदा ने अतिथियों की अगवानी की।

पूर्व अध्यक्ष महासभा राधेश्याम कुचिया, चंबल क्षेत्र के अध्यक्ष प्रेम नारायण खंताल, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, विधायक घनश्याम सिंह, गुरुदेव शरण गुप्ता, सीएमएचओ डॉ.आर.बी. कुरेले, सिविल सर्जन के.सी. राठौर, संतोष कटारे, बलदेवराज बल्लू, गिरिराज शरण शुक्ला, गिन्नी राजा, गुड्डी साहू, अशोक सिजरिया, राजेश मोर, प्रशांत ढेंगुला, योगेश सक्सैना, कैलाश गुगोरिया,

राजेंद्र नगार्च, प्रोफेसर आरपी नीखरा, डॉ बीएस गुप्ता गहोई समाज की महिला शक्ति की ओर से रचना सांवला, सुनीता गंधी, किरण गुप्ता, बबीता विजपुरिया, जगमोहन गेंडा, रवि सुंदरानी, पप्पू सिजरिया, बल्लन गुप्ता, पंकज गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,

मनोज सांवला, गौरव रूसिया, राघवेंद्र गुगोरिया, संतोष रावत, दीपेंद्र पुरोहित, दीपक बेलपत्री, दीपक सचदेवा सहित रामबाबू सोनी के पुत्र अनिल सोनी एवं सुनील सोनी सपरिवार उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter