lpg gas news : ग्राहक अब बदल सकेंगे कंपनी, पेट्रोलियम मंत्रालय जल्दी देने वाला है सुविधा

lpg gas news : नई दिल्ली । अब रसोई एलपीजी उपभोक्ता अपनी सुविधा के हिसाब के किसी भी कंपनी के वितरक से गैस सिलेंडर रिफिल करा सकेंगे। मसलन अगर कोई उपभोक्ता हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का ग्राहक है और उसे इंडियन ऑयल से सिलेंडर लेना ज्यादा सुविधाजनक लगता है तो वह बिना किसी औपचारिकता के ऐसा कर सकता है।

पेट्रोलियम मंत्रालय जल्द ही कुछ शहरों में इस प्रकार की सुविधा को पायलट रूप में शुरू करने जा रहा है। पायलट चरण में यह सुविधा गुरुग्राम (हरियाणा) पुणे (महाराष्ट्र), रांची (झारखंड), चंडीगढ़ और कोयंबटूर (तमिलनाडु) में उपलब्ध होगी। उसके बाद इसे देशभर में लागू किया जा सकता है। मंत्रालय के मुताबिक उपभोक्ता मोबाइल एप या ग्राहक पोर्टल के माध्यम से जब एलपीजी सिलेंडर के लिए बुकिंग करेंगे तो उन्हें वितरकों की सूची रेटिंग के साथ दिखेगी।

ग्राहक एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग के लिए अपने क्षेत्र से कोई भी उपलब्ध वितरक चुन सकता है। मंत्रालय के मुताबिक इसका लाभ यह भी होगा कि सभी वितरक कंपनियां अपनी-अपनी सेवाओं को बेहतर करेंगी ताकि ग्राहक उनसे सेवा ले। वितरकों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter