ओला ई-स्कूटर कारखाने का पहला चरण पूरा होने के करीब: सीईओ

नई दिल्ली : तमिलनाडु में दुनिया के सबसे बड़े निर्माणाधीन ई-स्कूटर प्लांट का पहला चरण पूर्ण होने के करीब है। यह प्लांट एप आधारित कैब सेवा प्रदाता ओला स्थापित कर रही है।

ओला ग्रुप के सीईओ भावीश अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि इस संयंत्र से ई-स्कूटर का उत्पादन जल्द शुरू हो जाने की उम्मीद है। ओला ने पिछले वर्ष तमिलनाडु में 2,400 करोड़ रुपये के निवेश से अपना पहला इलेक्टि्रक स्कूटर प्लांट स्थापित करने की घोषणा की थी।

एक ट्वीट में अग्रवाल ने कहा कि कई एकड़ की पहाड़ी और पथरीली जमीन सिर्फ चार महीनों में दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया प्लांट में तब्दील हो रही है। ओला के भविष्य के प्लांट का पहला चरण पूरा होने के करीब है। हमारे स्कूटर जल्द लांच किए जाएंगे।

अग्रवाल ने कहा कि पूरा होने के बाद इस प्लांट में रोजगार के करीब 10,000 अवसरों का सृजन होगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट होगा। इसकी शुरुआती उत्पादन क्षमता 20 लाख यूनिट सालाना होगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter