प्यासे को पानी पिलाना मानव धर्म का श्रेष्ठ कर्तव्य है, रामराजा शॉपिंग काम्प्लेक्स पर गृहमंत्री ने किया प्याऊ का शुभारंभ

Datia News : दतिया। मानव धर्म के श्रेष्ठ कर्तव्यों में किसी प्यासे का पानी पिलाना माना गया है। इसलिए प्याऊ लगवाने का कार्य वाकई सराहनीय है। यह बात गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को स्थानीय रामराज शॉपिंग काम्प्लेक्स के संचालक रामजी सेठ एवं सुमित सेठ द्वारा खुलवाई गई नि:शुल्क प्याऊ का फीता काटकर शुभारंभ करने के दौरान कही।

गृहमंत्री ने कहाकि शहर में व्यवसाय के साथ समाजसेवी कार्यों में रूचि रखने के लिए रामराजा शॉपिंग काम्प्लेक्स के संचालक रामजी सेठ साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहाकि गर्मी के मौसम में हर व्यक्ति को पेयजल की आवश्यकता होती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra)

ऐसे में आम लोगों को आसानी से शुद्ध ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए रामराजा आरओ शीतल नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ सराहनीय है। इससे राहगीरों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

प्यॉ के शुभारंभ अवसर पर रामजी सेठ, श्वेता गोरे, सुमित सेठ, संतोष यादव, प्रवीण पाठक, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, कालीचरण कुशवाह, जीतू कमरिया सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर स्वल्पाहार व ठंडाई पिलाकर कार्यकर्ताओं का अतिथियों का स्वागत किया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter