सेन समाज ने हमेशा समाज एवं देश हित में काम किया है, सम्मान समारोह में बोले गृहमंत्री, एलआईसी अभिकर्ताओं का भी किया सम्मानित

Datia News : दतिया। सेन समाज ने हमेशा समाज एवं देश के हित में कार्य किया है। सेन समाज भारतीय समाज का महत्वपूर्ण अंग है। यह बात गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया में सेन समाज की प्रतिभाआंे के सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने सेन समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया।

गृहमंत्री ने कहाकि सेन समाज सभी समाजों मंे आपसी प्यार परोसने का कार्य करता है, लेकिन मोबाईल क्रांति ने एक दूसरे से अलग कर दिया है। यह समाज संगठित करने का कार्य करता है।

वह सेन समाज के दुख-सुख में साथ रहकर हर समस्या के निराकरण का प्रयास करेंगे। सेन समाज द्वारा गृहमंत्री का साफा बांधकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, प्रशांत ढेंगुला, गिन्नी राजा परमार, वीपी सेन, सेठी सेन, परमानंद सेन, पंकज गुप्ता, प्रवीण पाठक, अतुल भूरे चौधरी, वीर सिंह कमरिया, अमित महाजन,

बलदेव राज बल्लू, सेवाराम शर्मा, मुकेश यादव, विनय यादव, रघुवीर कुशवाहा, रामस्वरूप सेन, रमाकांत मिश्रा, जीतू कमरिया आदि उपस्थित रहे।

 

इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम में जिनका सम्मान हुआ उनमें दिनेश सेन, विजय सेन, महेश सेन, बालाप्रसाद सविता, रामकिशुन सविता, परमानंद सविता, ओमप्रकाश सेन, अरविन्द सेन, बद्रीप्रसाद सेन, परशुराम सेन, सीएल सेन, बाबूलाल सेन, सुरेश चंद्र सेन, रामस्वरूप

सेन, मनमोहन सेन, घनश्याम सेन, बलराम सेन, रामस्वरूप सेन, बीपी सेन, अशोक सेन, संतोष सेन, नवल किशोर, भगवान दास सेन, लक्ष्मीनारायण सेन, शीलचंद्र सेन, नारायण दास सविता, महेश सेन, रामअवतार वर्मा, लल्लूराम सेन, मुरारी सेन, लक्ष्मी

नारायन सेन, राकेश सेन, रामबिहारी नापित, रामेश चंद्र सेन, रामकुमार सेन, शालिगराम सेन, गोपाल प्रसाद सेन, बंसत सेन, जगदीश प्रसाद सेन, और हीरालाल सेन शामिल है।

एलआईसी अभिकर्ताओं का किया सम्मान

गृहमंत्री भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आयोजित अभिकर्ता सम्मान समारोह में भी शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता राजीव जौली ने की। इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले अभिकर्ताओं का सम्मान भी किया गया।

गृहमंत्री डा. मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि संकट की घड़ी में जीवन बीमा निगम पीड़ित परिवार के लिए मदद्गार साबित होता है।

जीवन बीमा निगम के माध्यम कालीचरण कुशवाहा द्वारा बेरोजगारांे को अभिकर्ता के रूप में रोजगार देने की जो सार्थक पहल की है वह सराहनीय है।

इस अवसर पर श्याम सुंदर, विमकेश दुबे, सुदीप पालीवाल, बृजेंद्र सिंह, आरपी जाटव, अमित चौहान, कालीचरण कुशवाहा, विमलेश दुबे, आरती जाटव, संजय निगम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमाशंकर योगी ने किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter