कोरोना के मामले पर सख्त हुई U.P सरकार, इन 11 राज्यों से आने वाले लोगों को मानने होंगे ये नियम

लखनऊ : यूपी में कोरोना का संक्रमण दोबारा न बढ़े इसके लिए सख्त उपाए किए जा रहे हैं। ऐसे 11 राज्य जहां पर पाजिटिविटी रेट ज्यादा है, वहां से आने वाले यात्रियों को कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट या फिर टीके की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

इन दोनों में से कोई एक अभिलेख दिखाने पर ही उन्हें यूपी में आने की इजाजत होगी। पिछले चार दिनों में कराई गई कोरोना की जांच रिपोर्ट ही मान्य होगी।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 24 जुलाई से प्रदेश में यह नई व्यवस्था लागू होगी। सभी हवाई अड्डे, रेलवे व बस स्टेशनों पर बाहर से आने वाले लोगों पर सख्ती की जाएगी।

जिन 11 राज्यों में साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट तीन प्रतिशत से अधिक है उनमें महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड व अरुणाचल प्रदेश शामिल है।

प्रदेश में 80 हजार से अधिक निगरानी कमेटियों को भी अलर्ट कर दिया गया है कि वह बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखें।

अगर किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी मिले तो उससे स्वास्थ्य विभाग को जरूर अवगत कराएं। दरअसल यूपी में कोरोना के सिर्फ 1036 रोगी बचे हैं और अब संक्रमण काफी कम है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter