यूपी: 60 पार के दूल्हा-दुल्हन, 28 साल तक लिव-इन में रहे…पापा के ब्याह में बाराती बनीं बेटियां

अमेठी : एक बुजुर्ग दंपती की शादी चर्चा में है। जामो ब्लाक की खुटहना ग्राम पंचायत निवासी 65 वर्षीय मोती लाल ने रविवार को अपनी ही पत्नी (जिसके साथ 40 वर्षों से बिना ब्याह किए रह रहे थे) के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है। इस अनोखे मांगलिक कार्यक्रम में घराती ही बराती बने।

उत्सव में दंपती की तीन पीढ़ियां शामिल हुईं। शादी का कार्ड छपा, रिश्तेदारों व अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया। धूमधाम से घर को सजाया गया। झालर वाली लाइटें लगीं, महिलाएं जुटीं और मंगल गीत गाए गए।

60 वर्षीय मोहनी के साथ जब 65 वर्ष के बुजुर्ग मोतीलाल ने सात फेरे लिए तो पूरा पंडाल खुशियों से तरबतर हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह बुजुर्ग दंपती पिछले 40 वर्षों से बगैर शादी के एक दूसरे के साथ रह रहे थे। समय बीतता गया।

उनके बच्चे हुए फिर उनकी भी शादी की, जिसके बाद नाती पोता भी हो गए। बाद में उन्हें लगा कि बगैर शादी के हमारा परलोक नहीं सुधर सकता है। हमें पिंडदान नहीं मिलेगा।

सामाजिक एवं धार्मिक बंधनों के डर के चलते बुजुर्ग ने अपना परलोक सुधारने के लिए शादी करने का फैसला कर लिया। शादी में उसके चार बेटे, बहुएं और नाती पोते भी शामिल हुए। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter