दतिया। अपने शहर को साफ स्वच्छ रखना यह हम सभी नगर वासियों का कर्तव्य है। जिस तरह हम अपने घरों की साफ सफाई करते है। घर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखते हैं। उसी तरह हमें अपने मोहल्लों व नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में अपना योगदान देना चाहिए। आपका सहयोग रहेगा तभी हमारा दतिया स्वच्छ्ता में नम्बर वन होगा। यह बात प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने एक दिवसीय दतिया प्रवास के दौरान रविवार को समाजसेवी डॉ राजू त्यागी द्वारा ग्रीन दतिया क्लीन दतिया के तहत प्रारंभ किए गए आई लव दतिया अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। गृहमंत्री ने अभियान के तहत आई लव दतिया के पोस्टर प्रतिष्ठानों एवं वाहनों पर चिपकाए एवं दतिया वासियो से नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने की अपील की। इस दौरान पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, नपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, योगेश सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।