सेवढ़ा। पुलिस व प्रशासन की तमाम कोशिशें अवैध रेत उत्खनन और परिवहन रोक पाने में फिलहाल सफल होती नजर नहीं आ रही है। अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर संजय कुमार ने एक टीम का गठन कर उत्खनन और परिवहन पर प्रभावी रोक के लिए निर्देश दिए हैं।
इसी तारतम्य में सोमवार सुबह 7 बजे सेवढ़ा िस्थत सिंध नदी के कंदरपुरा घाट पर उड़नदस्ता टीम ने औचक छापामार कार्रवाई की। इस दौरान वहां से चार ट्रैक्टर ट्रॉली में मजूदरों की सहायता से रेत का अवैध उत्खनन का कार्य हाेता नजर आया। टीम को देख मौके से मजदूर भाग खड़े हुए। इस बीच तीन ट्रैक्टर मय ट्रॉली के भिंड सीमा की तरफ नदी पार करके भागने में सफल हो गए। टीम ने मौके से एक ट्रैक्टर महिंद्रा मय ट्रॉली के घेराबन्दी कर जप्त किया। उड़नदस्ता टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को सेवढ़ा थाने लाकर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया।
गौरतलब है कि सेवढ़ा अनुभाग में रेत माफिया स्थानीय प्रशासन की रेकी कर रेत के अवैध खनन को अंजाम दे रहा है, यही वजह है कि प्रशासनिक टीम के पहुंचने से पहले ही माफिया मौके से भागने में सफल हो जाता है। पूर्व में की गई कार्रवाई के दौरान भी सिर्फ कुछ रेत से भरे वाहन ही पकड़ में आ सके। जबकि अधिकांश अवैध परिवहन में लगे वाहन और रेत खनन करने वाला माफिया अभी भी पकड़ से बाहर है।