कई राज्यों में वैक्सीन की कमी की वजह से 18+ के लिए शुरू नहीं हो पाएगा वैक्सीनेशन, केंद्र ने दी ये जानकारी

केंद्र सरकार द्वारा अब तक 16.33 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों को निःशुल्क मुहैया कराई गई। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगले 3 दिनों में लगभग 20 लाख (19,81,110) अन्य कोरोना वैक्सीन खुराक भेजी जाएंगी।

भारत सरकार द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड रोधी टीके की 16.33 करोड़ से अधिक ख़ुराकें निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास इस समय टीके की 1 करोड़ से अधिक ख़ुराकें उपलब्ध कराई जाने के साथ ही अगले 3 दिनों में राज्यों/केंद्र शासित क्षेत्रों को 19 लाख से अधिक खुराक मुहैया कराई जाएगी।

कोविड से मुक़ाबले में टीकाकरण भारत सरकार की 5 बिन्दु की रणनीति का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। अन्य चार बिन्दुओं में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और कोविड उपयुक्त व्यवहार शामिल हैं। भारत सरकार कोविड-19 महामारी का पूरी दृढ़ता के साथ मुक़ाबला कर रही है। कोविड-19 की महामारी से निपटने और इसके बेहतर प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार पूरी सक्रियता और तत्परता के साथ कई कदम उठा ही है।

भारत सरकार द्वारा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड रोधी टीके की लगभग 16.33 करोड़ ख़ुराकें (16,33,85,030) निःशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं। यह आंकड़े आज सुबह 8 बजे तक के हैं।इसमें से बर्बादी सहित कुल 15,33,56,503 ख़ुराकों का उपयोग किया जा चुका है।

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास इस समय कोविड रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक (1,00,28,527) ख़ुराकें उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल किया जाना है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगले 3 दिनों में लगभग 20 लाख (19,81,110) अतिरिक्त खुराकों की आपूर्ति की जाएगी।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter