जलालाबाद (फाजिल्का) : जलालाबाद के कोटक महिंद्रा बैंक के दो कर्मचारियों से बाइक सवार लुटेरे दिनदहाड़े 45 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। दोनों कर्मचारी बिना सिक्योरिटी गार्ड के बुधवार सुबह श्री मुक्तसर साहिब ब्रांच में से कैश लेकर वापस बैंक आ रहे थे। कोटक महिंद्रा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर लवप्रीत सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह वह अपने साथी गुरमीत सिंह के साथ श्री मुक्तसर साहिब से कैश लेकर वापस कार में आ रहे थे। जब वह सैदोके के निकट बने सेमनाले के निकट पहुंचे तो सप्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने पहले कार को रुकने का इशारा किया। उन्होंने कार नहीं रोकी तो मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक ने दो से तीन फायर उनकी गाड़ी पर किए, जिनमें से एक कार के आगे वाले शीशे पर लगा, जिसके बाद मजबूरन उन्हें कार रोकनी पड़ी। कार के रुकते ही आरोपितों ने पहले गुरमीत सिंह और फिर उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी, जिसके बाद कार की पिछली सीट पर रखे ट्रंक को लेकर फरार हो गए। ट्रंक में 45 लाख रुपये की नकदी थी। आरोपित जाते समय उनके दोनों मोबाइल भी साथ ले गए।