दतिया। गुजरात के कद्दावर नेता हार्दिक पटेल मंगलवार को पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-पाठ अर्चना करने के बाद मीडिया से बेबाक बात करते हुए कहा कि कोरोना के साथ ही पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में हमें चुनना होगा कि हमारी प्राथमिकताएं क्या है। लोगों का स्वास्थ्य प्राथमिकता है या सत्ता पर काबिज होना। शहरों में अस्पताल कैसे हैं वहां डॉक्टर की उपलब्धता कैसी है और हम लोगों को क्या सुविधा दे पा रहे हैं। यह पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
हार्दिक पटेल ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि बंगाल में जो भी नतीजे आएंगे वह लोकतंत्र को समाप्त करने वाली ताकतों के खिलाफ ही आएंगे। उन्होंने कितनी सीटें आएगी इस प्रश्न पर कहा कि हम कोई ईवीएम सेटिंग करने वाले तो है नही, जो बता पाए की कितनी सीटें आएगी। उन्होंने बताया कि बंगाल के अलावा अन्य राज्यों में भी चुनाव परिणाम ठीक रहेंगे, किंतु किसे बहुमत मिलेगा इस सवाल को वे टाल गए। हार्दिक पटेल मंगलवार को यहां पीतांबरा पीठ के दर्शन करने के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे।
