जिस तरह से हमने स्वतंत्रता की लड़ाई जीती थी, उसी प्रकार भारतीय कोरोना के खिलाफ युद्ध भी जीतेंगे. जी हां, यह बात साबित करते नजर आए हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान यानि एचएमआई के पर्वतारोही.
सिक्किम में हिमालय की चोटियों पर दिखाई दिया साढ़े सात हजार स्क्वायर फीट का तिरंगा. आम आदमी के मनोबल को बनाए रखने की कोशिश करते हुए एक नया मील का पत्थर स्थापित करने के प्रयास में हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान ने 20 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2021 के बीच बहुत ही कम समय के भीतर चार चोटियों पर फतह हासिल की.
एचएमआई के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन जय किशन के नेतृत्व में किए गए अभियान का उद्देश्य आजादी का अमृत उत्सव, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह और कोरोना योद्धाओं को समर्पित इस अभियान में 125 घंटे में 125 पर्वतारोहियों ने चार चोटियों पर तिरंगा लहराया.
इस अभियान के दौरान एचएमआई के पर्वतारोहियों ने सिक्किम के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता कार्यकर्ता त्रिलोचन पोखरेल को श्रद्धांजलि दी. पूर्वी सिक्किम में पैदा हुए त्रिलोचन पोखरेल, महात्मा गांधी से बहुत प्रभावित थे जिसकी वजह से उन्हें “गांधी पोखरेल” या “वंदे पोखरेल” के नाम से जाना जाता था.
गौरतलब है कि पिछले साल 24 मार्च को एचएमआई ने सिक्किम के 125 पर्वतारोहियों और कर्मचारियों को भी बचाया था और उसके बाद टीम एचएमआई मानव जीवन को बचाने और जरूरत पड़ने पर समाज को सेवा प्रदान करने के लिए अपना काम कर रही है.
