कोविड के खिलाफ भारत की जंग जारी, शुक्रवार को लगे दो लाख 61 हजार से ज्यादा लोगों को टीके

देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगातार सफलता मिलती दिख रही है… संक्रमण को रोकने के प्रयासो के चलते जहां सक्रिय मामलों की संख्या कम होती जा रही है तो वही नये मामलो के आने का सिलसिला भी कम होता दिख रहा है इसबीच देश में कोरोना की जांच और टीकाकरण रिकॉर्ड संख्या में तेजी से किया जा रहा है।

 

कोविड 19 के खिलाफ भारत की जंग जारी है। एक ओर टीकाकरण अभियान पूरी गति से जारी है वहीं कोविड के नए मामले भी तेजी से कम हो रहे हैं और टेस्ट भी पूरी तेजी से जारी है। देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम लगातार सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है  । शुक्रवार को –लाख लोगों को टीका लगाया गया । कुल मिलाकर अब तक — लाख से ज्यादा लोगों को टीकाकरण हो चुका है ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक टीकाकरण के बाद अब तक कुछ लोगों में प्रतिकूल असर देखने को मिला है लेकिन किसी की हालत गंभीर नहीं है ।

इस बीच देश में कोविड 19 टीकाकरण के तहत कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की दूसरी खुराक देने का काम 13 फरवरी से शुरु हो सकता है । 16 जनवरी से शुरु हुए टीकाकरण अभियान के तहत पहले चरण में जिन लोगों को टीका लग चुका है उन्हें ये डोज लगनी है।

इस बीच भारत में सक्रिय मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गयी है । सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 35 हजार 926 तक पहुंच गए हैं ।  देश में पिछले 24 घंटे में 9,309 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि के दौरान 15,858 नये रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 4 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है ।इनमें दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव, लद्दाख, त्रिपुरा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।   पिछले 24 घंटों में राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में दैनिक मृत्‍यु के मामले में भी महत्‍वपूर्ण रूप से गिरावट दर्ज की गई है। 18 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोई नई मृत्‍यु नहीं हुई है।  राष्‍ट्रीय रिकवरी दर  97.32 प्रतिशत  के साथ वैश्विक स्‍तर पर सर्वाधिक रिकवरी में से एक है।

कोविड के संक्रमण कम होने के साथ ही तमाम राज्य स्कूल भी खोल रहे हैं । पश्चिम बंगाल में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को शुक्रवार को फिर से खोल दिया गया । कोविड-19 महामारी के कारण 16 मार्च, 2020 से बंद चल रहे स्कूलों में लगभग 11 माह के बाद कक्षाएं  फिर से शुरू की गई हैं।  स्कूलों में छात्र कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं।
 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter