प्रसार भारती सीईओ ने कहां डिजिटल रेडियो को लेकर चल रहा ट्रायल जल्द होगा पूरा

विश्व रेडियो दिवस के मौके पर आयोजित रेडियो फेस्टिवल-2021 को संबोधित करते हुए प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने कहा कि डिजिटल रेडियो को लेकर चल रहा ट्रायल जल्द ही पूरा हो जाएगा। उसके बाद देश में सम्पूर्ण स्तर पर डिजिटल रेडियो की शुरुआत हो जाएगी।

प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने कहा है कि डिजिटल रेडियो को लेकर चल रहा ट्रायल जल्द ही पूरा हो जाएगा उसके बाद देश में संपूर्ण स्तर पर डिजिटल रेडियो की शुरुआत हो जाएगी। विश्व रेडियो दिवस के मौके पर आज नई दिल्ली में आयोजित रेडियो फेस्टिवल 2021 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया रेडियो द्वारा न्यूज़ ऑन एयर ऐप की शुरुआत गेम चेंजर साबित हुई है। 

इसके जरिए अब आकाशवाणी की पहुंच दुनिया के हर कोने तक हो गई है। प्रसार भारती के सीईओ ने साथ ही कहा कि आकाशवाणी द्वारा अभिलेखागार का डिजिटलीकरण कर इसे सार्वजनिक किया गया है जो लॉकडाउन के दौरान लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ है।

इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव नीरजा शेखर ने आपदा और महामारी के दौरान सामुदायिक रेडियो के योगदान की सराहना की और कहा कि सरकार सामुदायिक रेडियो क्षेत्र के विस्तार की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो की मदद से सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter