चेन्नई : सीबीआइ के पूर्व अधिकारी के. रागोथमन का कोरोना से निधन हो गया। उन्होंने ही राजीव गांधी हत्याकांड मामले की जांच की अगुआई की थी। देश की प्रमुख जांच एजेंसी में पुलिस अधीक्षक रह चुके 76 वर्षीय रागोथमन को कोविड-19 का इलाज कराने के लिए पिछले सप्ताह चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके दामाद डा. शानमुगावेल के अनुसार, रागोथमन के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए विल्लुपुरम जिले में उनके पैतृक स्थान उलुंदुरपेट ले जाया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की श्रीपेरांबुदूर में एक चुनाव रैली में 21 मई, 1991 को हुई हत्या मामले की जांच करने वाली सीबीआइ की विशेष टीम के रागोथमन सीआइओ थे। राजीव गांधी की सनसनीखेज हत्या समेत उन्होंने कई किताबें लिखी थीं। उन्होंने मानव बम शीर्षक से एक वृत्तचित्र भी पेश किया था।