- म्यांमार में तख्तापलट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक बुलायी। यांगून स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी।
म्यांमार में सेना ने तख्तापलट कर दिया और शीर्ष नेता आंग सान सू ची समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। इन नेताओं की गिरफ़्तारी के बाद देश की सेना के टीवी चैनल पर कहा गया कि देश में एक साल तक आपातकाल रहेगा।
म्यांमार में सरकार और सेना के बीच नवंबर में हुए चुनाव के नतीजों को लेकर बीते कुछ समय से तनाव था। चुनाव में सू ची की पार्टी नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी पार्टी ने भारी अंतर से जीत हासिल की थी लेकिन सेना का दावा है कि चुनाव में धोखाधड़ी हुई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने म्यांमार पर आपात बैठक बुलायी।