सऊदी अरब में दफनाए गए हिंदू व्यक्ति का शव भारत लाया गया, विदेश मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को दी जानकारी

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट को सूचित किया कि भारतीय हिंदू नागरिक की अस्थियों को सऊदी अरब से भारत लाया जा चुका है। केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता रिपुदमन भारद्वाज ने न्यायमूर्ति प्रतिबा एम सिंह की पीठ को बताया कि बुधवार सुबह अस्थियां भारत पहुंच गई हैं और हिमाचल प्रदेश के ऊना में परिजनों को सौंप दिया गया है। इस पर पीठ ने कहा कि यह परिवार के लिए बड़ी राहत की खबर है और वे अब हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर सकेंगे। पीठ ने इस दौरान पासपोर्ट और वीजा (सीपीवी) प्रभाग के निदेशक विष्णु कुमार शर्मा की तरफ से किए गए प्रयासों की सराहना की। यह था मामला भारतीय दूतावास की तरफ से अनुवाद में की गई गलती के कारण हिंदू परिवार से संबंध रखने वाले भारतीय नागरिक संजीव कुमार का सऊदी अरब में मुस्लिम रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया था। संजीव की पत्नी अंजू शर्मा ने पति की अस्थियों को भारत लाने की मांग की थी, ताकि वे उनका हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करा सकें।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter