UP Board Exam : 24 अप्रैल से शुरू होंगी उप्र बोर्ड परीक्षाएं, जानें किस तारीख को कौन से विषय का पेपर

लखनऊ । उप्र बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं इस वर्ष 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई को समाप्त होंगी। परीक्षा की तारीखों का ऐलान उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बुधवार को किया। इसके साथ ही समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस बार भी पिछले वर्ष की तरह हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों में और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में सम्पन्न होंगी। डा. शर्मा ने परीक्षार्थियों को संदेश देते हुए कहाकि परीक्षा तिथियों की घोषणा समय से कर दी गई है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय दिया गया है।

इस बार कम हुए सात हजार परीक्षार्थी
इस वर्ष पिछली बार से लगभग सात हजार परीक्षार्थी कम पंजीकृत हुए हैं। इस बार 56,03,813 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। दोनों परीक्षाओं में समग्र रूप से 31,47,793 छात्र और 24,56,020 छात्राएं शामिल होंगे। पिछले वर्ष 56,10,819 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। इस वर्ष हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या घटी है। पिछले वर्ष 30,24,480 परीक्षार्थी हाईस्कूल में पंजीकृत हुए थे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 परीक्षार्थी थे, इसके मुकाबले इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है।
इस बार 56,03,813 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

यह रहेगी िस्थति-
परीक्षा कुल परीक्षार्थी छात्र/छात्राएं
हाईस्कूल- 29,94,312 16,74,022/13,20,290
इंटरमीडिएट-26,09,501 14,73,771/11,35,730

परीक्षा के दौरान रखी जाएगी कड़ी निगरानी
– परीक्षा कक्ष सीसीटीवी व वायस रिकार्डरयुक्त कैमरे से लैस होंगे।
– किसी भी जिले का परीक्षा कक्ष लाइव फीडिंग यानी लखनऊ से देखा जा सकेगा।
– चार रंग की क्रमांकयुक्त कॉपियां भेजी जाएंगी।
– संवेदनशील 10 जिलों में सिली हुई कॉपियां दी जाएंगी।
– हर जिले व राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम तैयार होंगे।
– एसटीएफ व एलआईयू की मदद ली जाएगी।

कोरोना गाइड लाइन का परीक्षा में रखा जाएगा ध्यान
उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहाकि ‘बोर्ड परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा। स्कूलों को सैनिटाइज कराने से लेकर आवागमन तक गाइड लाइन के मुताबिक होगा। परीक्षा केंद्र निर्धारण नीति में हमने दो विद्यार्थियों के बीच छह फुट की दूरी का मानक बनाया है। इसके कारण परीक्षा केन्द्रों की संख्या में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी भी इस बार होगी।’

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter