नई दिल्ली : कोरोना काल में ग्राहकों की मुश्किल को देखते हुए देश की सबसे कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड को 30 जून, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। 15 मार्च से 31 मई के बीच खत्म हो रही वारंटी के लिए यह तारीख बढ़ाई गई है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी उन सभी राज्यों में वारंटी एवं कस्टमर पेड एक्सटेंडेड वारंटी को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है, जहां कोरोना के कारण पाबंदियां लगाई गई हैं। कंपनी ने प्रीपेड सर्विस पैकेज व अन्य लाभ को भी आगे बढ़ाने का एलान किया है।
एल्युमीनियम सेक्टर ने की निर्यात के लिए कर में राहत की मांग
एल्युमीनियम एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएआइ) ने टैक्स रिफंड स्कीम आरओडीटीईपी के तहत सेक्टर के लिए कम से कम पांच फीसद की दर से टैक्स रिफंड की मांग की है। एएआइ ने डीजीएफटी को पत्र लिखकर कहा कि चीन समेत अन्य देश अपने उद्योगों को कई तरह की छूट देते हैं। इससे भारतीय निर्यातक वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी नहीं रह जाते हैं। रणनीति महत्व और क्षमता को देखते हुए सरकार को एल्युमीनियम सेक्टर को प्रोत्साहन देना चाहिए। निर्यात पर पांच फीसद के टैक्स रिफंड से कंपनियों को वैश्विक बाजार में टीके रहने और निर्यात को बढ़ाने का मौका मिलेगा।
चालू वित्त वर्ष में दिया गया 17 हजार करोड़ का रिफंड
आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 13 लाख करदाताओं को 17,061 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड किया है। इनमें से 5,575 करोड़ रुपये 12.71 लाख निजी करदाताओं को और 11,486 करोड़ रुपये 29,592 कॉरपोरेट करदाताओं को रिफंड किए गए। विभाग ने यह नहीं बताया है कि ये रिफंड किस वित्त वर्ष के आयकर पर दिए गए हैं।
रॉयल एनफील्ड ने चार दिन के लिए रोका उत्पादन
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपने दो कारखानों में 13 से 16 मई तक उत्पादन रोकने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा कि इस दौरान कारखानों में मैंटेनेंस गतिविधियों को अंजाम दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे देखते हुए चेन्नई में दो कारखानों में चार दिन उत्पादन बंद रहेगा। कंपनी का कहना है कि अभी स्थानीय लाकडाउन व अन्य पाबंदियों के कारण मांग कम है, जिससे उत्पादन रोकने से आपूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।