नई दिल्ली : संकटग्रस्त वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के लिए बुरी खबर है। जून में उसे 42.81 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ है। इसका फायदा रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को हुआ, जिनके ग्राहकों की संख्या इस दौरान 54.6 लाख और 38.1 लाख बढ़ी है।
दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक वोडाफोन आइडिया ने के कुल ग्राहकों की संख्या घटकर 27.3 करोड़ रह गई। ट्राई द्वारा जून माह के लिए जारी दूरसंचार उपभोक्ता आंकड़ों के मुताबिक जियो ने अपनी स्थिति को और मजबूत किया है और इस दौरान उसने 54.6 लाख नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा। रिलायंस जियो के कुल ग्राहकों की संख्या जून में बढ़कर 43.6 करोड़ हो गई।
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली टेलीकॉम कंपनी वायरलाइन श्रेणी में भी नए ग्राहकों को जोड़ने में सबसे आगे रही। इस श्रेणी में कंपनी ने 1.87 लाख नए ग्राहक जोड़े। वहीं दूसरी प्रमुख टेलीकाम कंपनी भारती एयरटेल ने जून में 38.1 लाख नए ग्राहक हासिल किए और इसके साथ ही कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35.2 करोड़ हो गई है। भारत में जून 2021 में कुल टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 120.2 करोड़ हो गई।

जून महीने के दौरान शहरी टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी है जबकि ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
वोडाफोन आइडिया के पहली तिमाही के नतीजों के मुताबिक कंपनी पर कुल कर्ज 1,91,590 करोड़ रुपये है। इसमें स्पेक्ट्रम पेमेंट 1,06,010 करोड़ रुपये है जबकि एडजस्टेड ग्रास रेवेन्यू (एजीआर) की देनदारी 62,180 करोड़ रुपये शामिल है।