Fill in some text
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विघ्नहर्ता रिद्धी सिद्धी के दायक भगवान श्रीगणेश का जन्मोत्सव मनाया जाता है
Fill in some text
भगवान गणेश का जन्मोत्सव भादों की चतुर्थी को होने के कारण यह तिथि बहुत खास मानी जाती है।
अपने घरों में सुख शांति के लिए सभी भक्त भगवान श्रीगणेश की मूर्ति की स्थापना भी शुभ मुर्हुत में करना चाहते हैं
शुभ मुहूर्त में घर में गणपति की मूर्ति स्थापित करने से घर में सुख समृिद्ध के साथ वास्तुदोषों से भी छुटकारा मिलता है
विधि-विधान के साथ श्री गणेश की पूजा काफी लाभकारी होती है वैसे भी सभी शुभ कार्यों में पहले श्रीगणेश जी को जरुर पूजा जाता है
Fill in some text
इस बार श्रीगणेश चतुर्थी काफी विशेष योगों के साथ पड़ रही है .इस दिन बुधवार होने से भी यह तिथि काफी खास मानी जा रही है
Fill in some text
कई वर्षों बाद बन रहे महायोग के कारण गणेश उत्सव महत्वपूर्ण माना जा रहा है
चतुर्थी तिथि की शुरुआत 30 अगस्त 2022 को दोपहर के 03 बजकर 34 मिनट पर होगी।
31 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक रहेगी इस कारण से इसी समय पर गणेश स्थापना और पूजा करना ज्यादा शुभ और लाभकारी होगा
गणेशजी की मूर्ति में उनके हाथों में अंकुश, लड्डू, सूंड घुमावदार और हाथ वरदान देने की मुद्रा में होनी चाहिए