अनुपमा के प्यार को आखिर लग ही गई नजर! जिंदगी और मौत के भंवर में फिर फंस जाएगा अनुज..?
अनुपमा’ टीवी शो में जोरदार तरीके से शादी की तैयारियां चल रही हैं। 4 मई को अनुपमा अपने अनुज के साथ सात फेरे लेने वाली है
अनुपमा भी अनुज के प्यार में ऐसे खो गई है जैसे मानो उसकी जिंदगी में असली प्यार उसे मिल गया हो। दोनों के दिल एक दूसरे के लिए ही धड़कने लगे हैं।
कहानी का यह टि्वस्ट शायद दर्शकों को भी चौंका देगा
तभी तो अनुपमा ने सारे जमाने के खिलाफ जाकर अनुज को अपनाने का फैसला किया है। लेकिन शायद दुश्मनों की बद्दुआ अभी भी अनुपमा की जिंदगी में काले साये की तरह पीछा कर रही है।
इधर वनराज भी नया ड्रामा करने वाला है जिससे शादी में विघ्न आएगा। सबसे बड़ी बात तो तब होगी जब अनुपमा को पता चलेगा कि उसका होने वाला पति अनुज को भी जानलेवा बीमारी है
जब अनुपमा को यह बात पता चलती है कि अनुज कैंसर से पीड़ित है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। अनुपमा ही नहीं बल्कि शाह परिवार का हर एक सदस्य शॉक्ड रह जाएगा।
बारात की तैयारियों में जुटा अनुज : इधर अपनी शादी को लेकर खुशियों के समुंदर में हिलोरे ले रहा अनुज अपनी बारात को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट में है।
वनराज का बदल जाएगा व्यवहार : शो की कहानी में अनुपमा की शादी से पहले कई और मोड़ आने बाकी है। अनुपमा की शादी के पहले ही वनराज का व्यवहार भी बदलने वाला है।
शो में अनुपमा की शादी वाले दिन ही बापूजी की भी तबियत बिगड़ जाएगी
दोनों के दिल एक दूसरे के लिए ही धड़कने लगे हैं