अफगानिस्तान : तालिबान का दावा, अमरुल्ला सालेह के घर से मिले 48 करोड़ रुपये, सोने की ईंटें

नई दिल्ली : तालिबानियों ने एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि उन्होंने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के पंजशीर प्रांत स्थित आवास से 60 लाख डालर (करीब 44.17 करोड़ रुपये) और 15 किलोग्राम सोना (गोल्ड ब्रिक्स) जब्त किया है।

हालांकि, इस संबंध में सालेह या रेजिस्टेंस फ्रंट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उधर, ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत मुहम्मद जाहिर अगबर ने दावा किया है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने साथ 16.9 करोड़ डालर (करीब 1,244 करोड़ रुपये) ले गए हैं।

ओजोदी की रिपोर्ट के अनुसार, अगबर ने कहा कि गनी को गिरफ्तार करते हुए अफगानिस्तान की संपत्ति वापस लाई जानी चाहिए। दुशांबे में मीडिया को संबोधित करते हुए अगबर ने कहा कि गनी का पलायन राष्ट्र के साथ धोखा है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter