‘नशे की हालत में हमेशा ही बहक जाते हैं’: गोपाल मंडल के अंडरवियर-गंजी में घूमने का JDU सांसद ने खोला राज

भागलपुर : जदयू विधायक गोपाल मंडल के ट्रेन में अंडरवियर में घूमने वाले मामले में भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने कहा है कि वह हमारी पार्टी के विधायक हैं, अच्छे हैं। नशे की हालत में थोड़ा बहुत बहक जाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।

हम जनप्रतिनिधि हैं। हमारे व्यवहार का असर समाज पर पड़ता है। हमारा व्यवहार शालीनतापूर्ण और मर्यादित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रेन में उनके द्वारा किए गए कारनामे की मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली, जो अशोभनीय और घोर निंदनीय है।

हालांकि, उनकी भी परिस्थिति पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें शौच लगा था और कपड़ा पहन कर बाथरूम में जाने में दिक्कत होती है। बनियान पहनने के बाद उन्हें कम से कम एक गमछा या तौलिया लपेट लेना चाहिए था।

यह हमारा संस्कार है। हम भारतीय समाज में रहते हैं और यहां की जो मार्यादा है, उसके अंदर हम जनप्रतिनिधियों को तो रहना ही चाहिए। सांसद ने स्पष्ट कहा कि लोगों से जो सुना, उसके अनुसार उनसे जब भी गलती होती है, नशे की हालत में ही होती है। यह नहीं होना चाहिए। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter