पूर्व मंत्री लोनीकर का दावा : महाराष्ट्र में भाजपा के संपर्क में हैं शिवसेना के 12 विधायक

नांदेड़ : भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबनराव लोनीकर ने दावा किया कि शिवसेना के 12 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। उन्होंने राज्य में ‘परिवर्तन’ की भविष्यवाणी भी की।

दूसरी ओर राज्य में सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी सरकार की अगुआ शिवसेना ने लोनीकर के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि भाजपा सत्ता हासिल करने के ‘दिवास्वप्न’ देख रही है। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले की डेगलुर विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहा है। यहां से भाजपा ने सुभाष साबने को प्रत्याशी बनाया है।

साबने के समर्थन में शुक्रवार को आयोजित एक रैली में लोनीकर कहा, ‘अगर महाराष्ट्र में कोई बदलाव करना है.. वर्तमान सरकार में, तो मतदाताओं को सुभाष साबने को जिताना चाहिए। राज्य में जादू हो जाएगा। शिवसेना के 12 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।’ शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कयांदे ने कहा कि लोनीकर के दावों में कोई सच्चाई नहीं है। भाजपा दिवास्वप्न देख रही है। –

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter