मध्यप्रदेश के डाक्टरों के समर्थन में रिम्स जेडीए ने निकाला कैंडल मार्च

रांची : रिम्स जूनियर डाक्टर एसोसिएशन (जेडीए) ने मध्यप्रदेश के डाक्टरों के समर्थन में शनिवार को कैंडल मार्च निकाला। जूनियर डाक्टरों ने अपने छात्रावास परिसर और रिम्स परिसर में कैंडल जलाकर अपना समर्थन जताया और जल्द वहां के डाक्टरों की मांगे पूरी करने की मांग की। जेडीए ने एमपी सरकार को पत्र लिख वहां के डाक्टरों की मांगों पर ध्यान देने की भी अपील की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. विकास ने बताया कि एमपी सरकार को कोई ऐसा निर्णय लेना चाहिए जिससे कोविड-19 का इलाज कर रहे डाक्टरों का मनोबल न टूटे और वहां की जनता को भी कोई परेशानी न हो। तीन हजार डाक्टरों का इस्तीफा देना बहुत बड़ी बात है। रेजिडेंट डाक्टर किसी भी स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ होते हैं, लेकिन लेकिन इतनी बड़ी संख्या में डाक्टरों के इस्तीफे से मध्यप्रदेश कीस्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है। मालूम हो कि एमपी के जूनियर डाक्टर वेतन भत्तों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल पर थे और शुक्रवार को तीन हजार से अधिक डाक्टरों ने इस्तीफा दे दिया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter